Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को फिर से धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल

इंटरनेट डेस्क। मुंबई में पिछने सप्ताह एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो सलमान खान के के बहुत ही करीबी थे। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान  खान की दुश्मनी भी लॉरेंस बिश्नोई से ही है। ऐसे में अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मुश्किले और बढ़ गई है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है।  इस बीच अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम का धमकी भरा मैसेज मिला है।

सलमान के नाम मिला धमकी का मैसेज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें एक्टर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज में ये भी लिखा है कि इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को हरियाणा के पानीपत से अरेस्ट किया गया है। शख्स का नाम सुक्खा है। वो बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई के इस शार्प शूटर को पानीपत से गिरफ्तार किया था।

pc hindustan,news18,aaj tak