SAvsIRE: साउथ अफ्रीका ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, तोड़ डाला पाकिस्तान ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 05 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को यूएई के अबू धाबी ग्राउंड में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया। साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान के 17 साल पुराने के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 343 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए आयरिश टीम 169 के स्कोर पर ही आउट हो गई।
बता दें कि अबू धाबी के ग्राउंड पर वनडे में इस मुकाबले से पहले एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था जो उन्होंने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में बनाया था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 313 रनों का स्कोर बनाया था। अब इसे साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में तोड़ दिया है।
pc- espncricinfo.com