SDM Slapping Case: नरेश मीणा का थप्पड़कांड उनके राजनीतिक करियर को चमकाएंगा या फिर कर देगा बर्बाद, क्या कह रहें राजनीति के जानकार....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उपचुनाव के दिन देवली उनियारा सीट पर एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा पर कानूनी शिकंजा कसा जा चुका है। फिलहाल, नरेश 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। इस कांड के बाद आगजनी से लेकर पत्थरबाजी और गोलीकांड तक हुआ और इसके बाद गिरफ्तारियां भी हुई।  इधर, एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश सियासत की जमकर सुर्खियों में है। राजनीति के जानकार इसको लेकर कई तरह के बयान भी दें रहे है। 

क्या कह रहे राजनीति के जानकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसे लेकर राजनीतिक जानकारों के अपने-अपने तर्क हैं, क्या थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा की राजनीति चमकेगी या उनका करियर खत्म होगा? इसको लेकर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश की सियासत में यह सवाल जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश ही नहीं देश में भी नरेश मीणा फेमस हो चुके  है। कई राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि नरेश मीना की इससे नेगेटिव छवि बनेगी। कई राजनीतिक जानकार नरेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम ने नरेश मीना की बड़ी राजनीतिक पहचान मिली है।

क्या बनना चाहते हैं नरेश मीणा
13 नवंबर को एसडीएम के थप्पड़ मारकर नरेश मीणा फिलहाल प्रदेश में प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया कि वो किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं। पहले भी नरेश मीना अपनी राजनीतिक मंशा मीडिया के सामने बता चुके हैं। उन्होंने कहना है कि मैं सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, किरोडीलाल मीणा और कर्नल बैसला की तरह बनना चाहता हूं, क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है। 

pc- news tak,aaj tak,zee news