Shahrukh Khan: किंग खान की इस नई फिल्म में विलेन का रोल करेंगे अभिषेक बच्चन
- byShiv sharma
- 17 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए पिछला वर्ष शानदार रहा था। उनकी फिल्म पठान, जवान और डंकी से हिट्स की हैट्रिक लगाई थी। शाहरुख की इस धुआंधार कामयाबी को उनके फैन्स ने भी जमकर सेलिब्रेट किया और अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार हो रहा है।
ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाहरुख ने अभी तक ऑफिशियली अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इस तरह की बड़ी पुख्ता रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि शाहरुख और सुहाना की इस फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल करते नजर आएंगे। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसको लेकर माहौल बना दिया है। एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, किंग में अभिषेक के विलेन बनने की जानकारी शेयर करते हुए एक्साइटमेंट भरा पोस्ट किया। अमिताभ ने इस पोस्ट पर रियेक्ट किया और लिखा, ऑल द बेस्ट अभिषेक... अब वक्त आ चुका है!
pc- tv9