Shankaracharya: अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, केशव प्रसाद मौर्या समझदार, उन्हें ही सीएम होना चाहिए
- byShiv
- 24 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और मेला प्रशासन के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके बाद से ही अविमुक्तेश्वरानंद अपने शिविर के बाहर विरोध में बैठे हुए हैं। उन्होंने चौथे स्नान पर्व यानी बसंत पंचमी पर भी स्नान नहीं किया। इसी बीच उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को लेकर बयान दिया है।
क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य समझदार व्यक्ति हैं। इसीलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया और कहा कि शंकराचार्य को स्नान कर लेना चाहिए। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि केशव मौर्य मानते हैं कि उनके अधिकारियों से कुछ गलती हो गई है, उनका यह समझदारी भरा बयान है।
अविमुक्तेश्वरानंद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक सही सच सामने रखी है। बीजेपी को ऐसे ही समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था।
pc- deccanherald.com






