Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म का टीजर नहीं हुआ आज रिलीज, इस कारण लेना पड़ा फैसला
- byShiv
- 27 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर का टीजर शुक्रवार को यानी के आज के दिन रिलीज होना था। आज सलमान खान का जन्मदिन भी है। लेकिन अब इसकी रिलीज को कैंसल कर दिया गया हैं। जी हां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक में फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है और फैंस को समझने को बोला है।
इस कारण लिया फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेकर्स ने यह भी बताया है कि अब टीजर किस दिन रिलीज होगा। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से हम काफी दुखी हैं और इसलिए बड़े ही खेद के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि सिकंदर के टीजर कि रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है।
कब होगा टीजर रिलीज
उन्होंने बताया कि टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा। मेकर्स ने आगे लिखा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद। बता दें कि गुरुवार शाम को ही मेकर्स और खुद सलमान ने अनाउंस किया था कि शुक्रवार को सलमान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब कैंसिल हो गया हैं।
pc- navbharat times