Singham Again: रिलीज से पहले सिंघम अगेन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, काटे गए हैं कई डॉयलाग और सीन्स

इंटरनेट डेस्क। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। लेनिक फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो पाती उसके पहले कैंची चल चुकी है। हालांकि कुछ सीन्स को काटने के बाद फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी हैं और रिलीज को तैयार है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने के साथ ही कुछ सीन्स पर कैंची भी चलाई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ को रामायण से जोड़ा गया है। ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसलिए बोर्ड ने 7.12 मिनट के फुटेज को सेंसर किया है। इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है जिसमें रावण, माता सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का दे रहा है।

इतना ही नहीं, एक 29 सेकेंड के सीन को भी हटवाया है जिसमें हनुमान को जलते और सिम्बा (जिसे हनुमान के रूप में दिखाया है) को फ्लर्ट करते दिखाया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को भी डिलीट करवा दिया गया है।

pc- newstrack.com