sl vs aus: श्रीलंका ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 38 साल पहले का तोड़ डाला ये....
- byShiv
- 31 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में 29 जनवरी से शुरू हुआ। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की। ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया तो वह रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया, वे डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी अपना 35वां शतक पूरा किया।\
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन पर अपनी पारी समाप्त की। यह ऑस्ट्रेलिया का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है लेकिन इसी मैच में श्रीलंका ने भी 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अनोखा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने इस मैच में अपने गेंदबाजों के साथ प्रयोग कर अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में कुल 154 ओवर गेंदबाजी की और लगभग पूरे दो दिन गेंदबाजी करने के बावजूद, श्रीलंका ने पूरी पारी में सिर्फ चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। पहले दिन तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने गेंदबाजी की शुरुआत की और अंततः 154 ओवरों में से 15 ओवर फेंके। ऑफ स्पिनर निशान पीरिस ने 41 ओवर में 189 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जो टेस्ट इतिहास का छठा सबसे खराब आंकड़ा है, जबकि बाएं हाथ के गेंदबाज प्रभात जयसूर्या और लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने क्रमश 60 और 38 ओवर में तीन-तीन विकेट लिए यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है।
pc- espncricinfo.com