Stree 2 : सिनेमा घरों के साथ साथ अब OTT पर भी धमाल मचाएगी स्त्री 2, जाने अब तक की कमाई
- byEditor
- 27 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। स्त्री 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीना हो चुका हैं और फिल्म ने छप्परफाड़ कर पैसा कमाया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और आने वाले दिनों में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
ओटीटी पर हुई रिलीज
मीडिया रिपोर्टस की माने तो फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। वैसे तो ओरिजनल स्त्री डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर मौजूद है, लेकिन इसका सीक्वल आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा। फिल्म अभी प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध है। मतलब आप 349 रुपये देकर इस फिल्म को आराम से घर बैठे देख सकते हैं।
बनेगी स्त्री 3 भी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने स्त्री 3 बनाने का फैसला भी किया है। बता दें की फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो भी देखने को मिला। जिस तरह से इस कहानी का अंत हुआ है उसे देखने से यही लग रहा है कि पार्ट 3 और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।
PC- bookmyshow.com