Sukanya Samriddhi Yojana: एक अक्टूबर से बदलेगा अब ये नियम, जान ले आप भी इसके बारे में
- byShiv sharma
- 09 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश की बेटियों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती है। साथ साथ उनकों कैसे आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और कैसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए उस पर काम करती है। ऐसे में भारत सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ही सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। इस योजना में निवेश पर सरकार अच्छा खासा ब्याज देती है।
बदल रहा ये नियम
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने की जिम्मेदारी माता-पिता या उनके अभिभावकों की होती है। लेकिन अगर कोई लीगली बेटी का गार्जियन नहीं है और उसने बेटी का खाता खुलवाया है तो उस अकाउंट को लीगल गार्जियन के पास ट्रांसफर कर देना होगा। नहीं तो ऐसे खाते बंद हो सकते हैं। 1 अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के लिए यह नियम लागू हो जाएंगे।
मिलता है योजना में फायदा
खास तौर पर बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना लाई गई है। इस योजना खाता खुलवाने से बेटी के लिए अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है। बेटी की पढ़ाई या उसकी शादी में यह रकम काम आ सकती है। योजना में 10 साल से कम उम्र की लड़की का खाता खोला जाता है।
pc- zee news