Switzerland: नए साल के मौके पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबरें

इंटरनेट डेस्क। नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबरें है। बताया जा रहा हैं कि ये धमाका एक बार हुआ है। स्विस पुलिस का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में हुआ है। खबरों की माने तो ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई। इस आग में कई लोग फंस गए हैं।

पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी, इस दौरान धमाका हुआ। स्विस पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है। उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1.30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

खबरों के अनुसार स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई, पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है।

pc- aaj tak