Syria: एक खत्म नहीं करता और दूसरा तैयार रहता, जिहाद के नाम पर बाप ने नहीं बख्शा बेटी को, पीड़ि़ता ने बताया पूरा सच

इंटरनेट डेस्क। सीरिया में जारी गृहयुद्ध ने सबकुछ तबाह कर दिया है। देश के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए है। यहां आम लोगों के लिए जिंदगी मुश्किल हो गई है। लड़कियां खासकर निशाना बन रही हैं। ऐसी ही एक लड़की ने अपनी आपबीती साझा की है और सीरिया से विचलित करने वाली घटना सामने आई है। 

जिहाद के नाम पर दरिंदगी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लड़की ने बताया कि जिहाद के नाम पर उसके साथ कई लोगों ने बलात्कार किया। इस घिनौने कृत्य में उसके पिता भी शामिल थे। लड़की ने कहा, मेरे घर पर कई लोग आए और सबने बारी-बारी से मेरे साथ बलात्कार किया। लड़की ने कहा, मैं चिल्लाती रही और उनसे मुझे छोड़ने की भीख मांगती रही। लेकिन किसी ने नहीं सुना। कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गई। जब मेरी आंख खुली तो मैंने अपने पिता को कमरे में बुलाया।

जिहाद की दुहाई
लड़की ने अपने पिता से पूछा, मेरे साथ क्या हो रहा है? आपने मुझे क्यों नहीं बचाया? उसके पिता ने कहा, सब ठीक है। ये जिहाद है। तुम जो कर रही हो, वो सही है। और जब तुम मरोगी, तो तुम्हें शहीद कहा जाएगा और तुम्हें जन्नत मिलेगी। जब गांव में सेना के जवान आए, तो लड़की के पिता और हथियारबंद लड़ाके उसे छोड़कर भाग गए। लड़की की मां और भाई कुछ दिनों बाद घर लौटे। खबरों की माने तो लड़की ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ क्या हुआ था। लेकिन उसकी मां ने कहा, जो कुछ हुआ, वो अच्छे के लिए हुआ। किसी को ये बात मत बताना, नहीं तो हम तुम्हें मार देंगे। बाद में, लड़की को पता चला कि उसकी मां के साथ भी उसके पिता के साथ ही जिहाद के नाम पर बलात्कार हुआ था।

pc- gqindia.com