T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के लिए किया टीम का ऐलान, मिचेल मार्श को सौंपी कप्तानी
- byEditor
- 01 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 मई को अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया है।
बता दें की मार्श अभी इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका कर रहे। बता दें की इस साल 2 से 29 जून के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए आज टीम का ऐलान करने का आखिरी दिन है। बता दें की चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में दी है। बता दें की पैट कमिंस टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह बतौर खिलाड़ी खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा
pc- hindnow.com