T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
- byEditor
- 26 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ये घोषणा ऐसे समय में हुई जब ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। वॉर्नर ने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
लेकिन वॉर्नर को नहीं पता था कि सुपर-8 में भारतीय टीम के खिलाफ हुआ मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। बता दें की वॉर्नर को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन भारत से हारने और खराब नेट रनरेट के कारण ऑस्ट्रेलिया को बाहर होना पड़ा।
दरअसल, मंगलवार सुबह अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, उसी समय खराब नेट रनरेट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो गई। इस तरह वॉर्नर का संन्यास एकदम चुपचाप कहा जा रहा है। अपने इस आखिरी मुकाबले में वॉर्नर ने 6 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए।
pc- espncricinfo.com