T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने किया विश्वकप के लिए टीम का ऐलान, जोस बटलर संभालेंगे कप्तानी

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड के बाद अब सभी टीमों की घोषणाएं शुरू हो चुकी है। इसका कारण यह भी हैं की 1 मई इसके लिए लास्ट डेट है। ऐसे में अब इंग्लैंड ने भी टीम की घोषणा कर दी है। ईसीबी ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। 

बता दें की इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में ही रहेगी। जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की टीम में वापसी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जलवा बिखेर रहे फिल सॉल्ट को भी टीम में मौका मिला है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इंग्लैंड स्क्वॉडः जोस बटलर (कप्तान), हैरी बु्रक, टॉम हार्टले, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, विल जैक्स, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन, मार्क वुड, बेन डकेट, क्रिस जोर्डन, रीसी टॉपले।

pc- news18