T20 World Cup 2024: आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल किया जारी, भारत का मैच होगा इस टीम के साथ

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप आगाज 2 जून से होने जा रहा हैं और इसके लिए कई देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही विश्वकप के लिए टीमें वॉर्म-अप मैच भी खेलेंगी और इसकों लेकर भी घोषणा हो चुकी है। आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें टीम इंडिया का बांग्लादेश से सामना होगा।

इसके साथ ही आपको बता दें की पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो वॉर्म-अप मुकाबलों का आगाज 27 मई से होगा। इसका पहला मैच कनाडा और नेपाल के बीच है, वहीं टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 

बता दें की पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 22 मई से 30 मई तक खेली जाएगी। वहीं वॉर्मअप मैच 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म-अप मैच शेड्यूल -

सोमवार 27 मई

कनाडा बनाम नेपाल

ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी

नामीबिया बनाम युगांडा

मंगलवार 28 मई

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड

बांग्लादेश बनाम यूएसए

ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया

बुधवार 29 मई

दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड

अफगानिस्तान बनाम ओमान

गुरुवार 30 मई

नेपाल बनाम यूएसए

स्कॉटलैंड बनाम युगांडा,

नीदरलैंड बनाम कनाडा

नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी

वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

शुक्रवार 31 मई

आयरलैंड बनाम श्रीलंका

स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान

शनिवार 1 जून

बांग्लादेश बनाम भारत

 

 

pc- kashmirobserver.net