T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पहुंची न्यूयॉर्क, बाकी बचे खिलाड़ी भी जल्द पहुंचेंगे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही वेस्टइंडीज और यूएसए में अगले महीने से यानी के 2 जून से आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। इसी शहर में टीम इंडिया करीब दो सप्ताह तक रहेगी, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को पहले तीन मुकाबले और वॉर्मअप मैच न्यूयॉर्क में ही खेलने हैं।

वहीं आगे की बात करें तो इनमें एक मुकाबला भारत का पाकिस्तान से भी है, जो रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। करीब एक दर्जन खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं और बाकी खिलाड़ी जल्द ही पहुंचेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें 10 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फाइनल 15 का हिस्सा हैं। 5 खिलाड़ी आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स और निजी कारणों के चलते यूएसए नहीं गए हैं। ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई बाकी पांच खिलाड़ियों और दो रिजर्व खिलाड़ियों न्यूयॉर्क भेजेगी।

pc-msn