T20 World Cup 2024:भारत की टी20 विश्वकप में पाकिस्तान पर 7वीं जीत, मुकाबले में 6 रनों से हराया
- byShiv sharma
- 10 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। इस मुकाबले में दो बार बारिश का सामना भी टीमों को करना पड़ा। आखिर में कम स्कोर होते हुए भी भारत ने इस मुकबले को अपने नाम कर लिया। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में सातवीं जीत दर्ज कर ली। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य छूने नहीं दिया और छह रन से जीत हासिल कर ली।
कम स्कोर में भी जीता भारत
जानकारी के अनुसार इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो पाकिस्तान के लिए शुरूआत में फायदेेमंद भी रहा। पाक टीम ने भारत को 119 रनों पर ही आउआउट कर दिया। लेकिन बाद में खेलने उतरी पाकिस्तान की हालात भारत से भी खराब रही और आखिर में मैच भारत के नाम रहा। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते और भारतीय जीत के नायक बने।
टी20 विश्वकप में पाक से सातंवी बार जीता भारत
इस मैच में पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है।
pc- www.espncricinfo.com