T20 World Cup 2024: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अच्छा नहीं हैं भारत का रिकॉर्ड, जान ले आप भी
- byEditor
- 29 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले हर कोई भारतीय प्रशंसक खुश नजर आ रहे हैं और इसका कारण यह हैं की टीम कई सालों बाद फाइनल मुकाबला खेलगी। वहीं टीम के पास 17 साल बाद इस विश्वकप को जीतने का एक बार फिर से मौका है। लेकिन कुछ प्रशंसक टेंशन में भी हैं और इसका कारण हैं की आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है।
लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में मिली हार
बता दें की टीम इंडिया को पिछले दो लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है। उसे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली है। टीम इंडिया को अभी तक कुल 12 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने का मौका मिला है। आज वह 13वां मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया को 12 में से केवल चार फाइनल मैचों में ही जीत मिली है।
आईसीसी के ये खिताब हैं भारत के नाम
बता देंकी भारतीय टीम को 1983 वनडे कप, 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप, और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली है।
इन फाइनल में मिली है हार
वहीं टीम इंडिया को 2000 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वनडे विश्व कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली है।
pc- espncricinfo.com,