T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 विश्वकप से हुई बाहर, 2026 के टूर्नामेंट में नहीं मिलेगा सीधा मौका
- byShiv sharma
- 15 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के बाद एब बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना पड़ा है। पाकिस्तान आठ सुपर 8 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी। पाकिस्तान टीम अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढऩे के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश करने की दौड़ से बाहर हो गई है।
वहीं मेजबान अमेरिका ने इसी के साथ इतिहास रचते हुए सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है। आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने से पाकिस्तान को एक नहीं दो झटके लगे है। अब पाकिस्तान टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में डारेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी। अब पाकिस्तान टीम को साल 2026 भारत में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।
वहीं आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का टिकट मिलेगा।
pc- www.espncricinfo.com