T20 World Cup 2024: शाहीन शाह अफरीदी ने T20 में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
- byShiv sharma
- 17 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया, लेकिन टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड से जीत लिया है। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने टी20आई में दो बार पावरप्ले के दौरान तीन तीन विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शाहीन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। शाहीन ने पॉवर प्ले के दौरान तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की। उनसे पहले ऐसा कारनामा इमाद वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल में हासिल किया था।
इसके अलावा शाहीन टी20आई में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन के नाम अबतक टी20आई में पहले ओवर में कुल 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, भुवनेश्व के नाम 18 विकेट है। टिम साउदी के नाम 16 विकेट है। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ओमान के बिलाल खान के नाम हैं। जिनके नाम 24 विकटे दर्ज हैं।
PC- espncricinfo.com