T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने किया ये कारनामा, टी20 विश्व कप के इतिहास में हुआ पहली बार
- byShiv sharma
- 22 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 65 रन शानदार पारी खेली। इसके साथ ही केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को इस मैच में हरा दिया।
बता दें की डिकॉक ने अपनी 38 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के मारे। उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बाद में इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर ही रोक दिया गया।
पहली बार हुआ ऐसा
वैसे बता दें, यह मौजूदा टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की लगातार छठी जीत है और टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अफ्रीकी टीम लगातार छह मैच जीतने में सफल रही है।
pc- www.espncricinfo.com