T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका टीम ने तोड़ा इंडिया-पाक मैच में बना ये बड़ा रिकॉर्ड
- byEditor
- 11 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 आज भी एक बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में भी एक रिकॉर्ड टूटा जो एक दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच बना था। जी हां टीम इंडिया ने महज 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर अविश्वसनीय अंदाज में जीत दर्ज की। लेकिन यह रिकॉर्ड महज 24 घंटे में ही टूट गया।
साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें उसी मैदान पर भिड़ी जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से मात दी और उलटफेर से बाल-बाल बच गई। साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में अब सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन चुकी है।
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम महज 113 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी। इसके बाद बांग्लादेश ने मैच में पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन मैच के अहम मोड़ पर तौहिद हृदय के रूप में रबाडा ने ब्रेक थ्रू दिला दिया और बांग्लादेश केवल 109 रन ही बना सकी।
pc- www.espncricinfo.com