T20 World Cup 2024: क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुबा ऐसा, बन गया अब ये रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 21 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। बता दें की भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर सिमट गई।
भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी आते गए और जाते रहे।
बना ये रिकॉर्ड भी
वैसे इस मैच में एक अजीबो गरीब रिकॉर्ड भी बना। दरअसल, अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ कैच आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या बोल्ड या रन आउट नहीं हुआ। बता दें की ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2022 में यही हुआ था। उस वक्त भी टीम अफगानिस्तान ही थी और सामने इंग्लैंड थी। इस मैच में भी अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कैच आउट हुए थे।
pc- espncricinfo.com