इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैंच इंग्लैंड और अमेरिका की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और अमेरिका की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने ऐतिहासिक ओवर भी फेंका। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक भी ली। क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका की पारी के 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए।
इस ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही। वहीं, इसके बाद उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट अपने नाम किए और हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ली थी। यह इस वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक है।
pc- www.espncricinfo.com