T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी हो सकता हैं....इस दिन होगा फैसला

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक ले लिया जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में आईसीसी ने बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया।

बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने कड़ा कमद उठाया। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस पूरे मामले पर अहम मुलाकात की।

पीसीबी चीफ ने क्या बताया?
मोहसिन नकवी ने शेयर किए गए पोस्ट में बताया, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने हमें निर्देश दिया कि सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को सुलझाया जाए। अंतिम निर्णय शुक्रवार या फिर अगले सोमवार तक ले लिया जाएगा।

pc- indianexpress.com