Team Australia: सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह दिग्गज T-20 के बाद छोड़ेगा टीम
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। दुनिया के कई क्रिकेट खिलाड़ी इस समय इंडिया में आईपीएल खेल रहे हैं और उधर ऑस्ट्रेलिया ने कई अपने कई खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला कर दिया है। जी हां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024-25 के लिए अपनी सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में से कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा गया हैं जो दिग्गज खिलाड़ी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर, हरफनमौला एश्टोन एगर और मार्कस स्टोइनिस को साल 2024-25 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। बता दें की मार्कस हैरिस और तेज गेंदबाज माइकल नासिर को भी सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जगह नहीं मिल सकी है।
बता दें की ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अलावा भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। डेविड वॉर्नर को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखना तय था जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं।
pc- ANI news