The Grade Indian Comedy: कपिल के शो में इस बार दिखाई देंगे आपको देओल ब्रदर्स, करेंगे कई बड़े खुलासे
- byEditor
- 30 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। ओटीटी पर कपिल शर्मा का शो द ग्रेड इंडियन कॉमेडी की शुरूआत हुए लगभग एक महीने का समय हो चुका हैं और इस शो में कई बड़े अभिनेता भी आ चुके है। ऐसे में पिछले एपिसोड में जहां आमिर खान ने पूरी टीम के साथ खूब रंग जमाया उसी तरह अब आने वाले एपिसोड में देओल ब्रदर्स आपको दिखाई देंगे।
यानी के इस शो में आपको सनी और बॉबी दिखाई देंगे। नेटफ्लिक्स ने आने वाले इस एपिसोड की एक झलक शेयर की। इस झलक को एक ट्रेलर की तरह दिखाया गया है। यह एपिसोड आपको 4 मई को देखने को मिलेगा।
इस बार शो में सनी और बॉबी देओल ने दिल खोलकर बात की हैं बल्कि कई जोक्स भी मारे। इसके अलावा पापा धर्मेंद्र के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में भी बात की। इसके साथ ही सनी देओल ने कपिल से बातचीत में वो दौर भी याद किया जब उनका काम नहीं चल रहा था और सभी स्ट्रगल कर रहे थे।
pc- www.gnttv.com