राजस्थान में अपराध को लेकर लगातार कानून व्यवस्था का हाल चौपट है: Tika Ram Jully
- byEditor
- 09 Mar, 2024
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने अब सिरोही जिले में अपराधियों द्वारा पुलिस के बहादुर जवान निरंजन सिंह की हत्या को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।
टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि राजस्थान में अपराध को लेकर लगातार कानून व्यवस्था का हाल चौपट है। सिरोही जिले में अपराधियों द्वारा पुलिस के बहादुर जवान निरंजन सिंह की हत्या की खबर मन को विचलित करने वाली है। मैं शहीद निरंजन सिंह को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। सरकार को अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। भाजपा की भजनलाल सरकार अभी कई मामलों में टीकाराम जूली के निशाने पर बनी हुई है।
PC: zeenews