 
                                    इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार समाप्त होने के साथ ही सर्दियों की शुरूआत होने वाली है। इसके साथ ही अब आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए की सर्दियों में घूमने का मजा ही अलग होता है। ऐसे में आप भी जा सकते है। इस खूबसूरत सी जगह पर ।
डलहौजी
जी हां आप घूमने जाने की सोच रहे है तो आप डलहौजी जा सकते है। यह जगह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से 2,700 मीटर की ऊंचाई पर बसा है, ऐसे में आप इस जगह को देख खुश हो जाएंगे। 
क्या है खास
आप डलहौजी आ रहे है तो आपको चारों तरफ धौलाधार पहाड़ियों की रेंज देखने को मिलेगी। डलहौजी हिमाचल की पांच पहाड़ियों पर बना एक हिल स्टेशन है। ये पांचों पहाड़ियां काथलॉग, पोर्टएन, तेहरा, बाकरोता और बालून है। यहां जो भी आता हैं वा यहां आकर खुश हो जाता है। 
pc- india.com
 






