Travel Tips: आपको भी देखनी हैं छट पूजा की खास रौनक तो फिर पहुंच जाएं आप भी इन जगहों पर

इंटरनेट डेस्क। छठ पूजा उत्तर भारत के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस त्योहार के दौरान भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मैया की भक्ति का जश्न मनाया जाता है। खासकर ये त्योहार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा मनाया जाता है। इस महापर्व की रौनक उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर खास देखने को मिलती है। आप भी जानिए वो जगह कौन-सी हैं।

वाराणसी
ये जगह भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक है और छठ पूजा के दौरान एक फेमस डेस्टिनेशन है। दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और केदार घाट सहित फेमस घाट पर सूर्याेदय और सूर्यास्त अनुष्ठानों के लिए हजारों भक्त इकट्ठे होते हैं। इस महापर्व के दौरान नदी के किनारे गूंजते भजन और दीयों की टिमटिमाती रोशनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है।

लखनऊ
लखनऊ में छठ पूजा खासतौर से मनाई जाती है। यहां की गोमती नदी के किनारे छठ पूजा के लिए लोग आते हैं। इस दौरान ये जगह छठी मैया के भजनों से गूंजती है और पारंपरिक डांस के साथ लोग जश्न मनाते हैं।

pc- mp breking news