Travel Tips: जा रहे घूमने तो इस बार पहुंच जाएं इन नेशनल पार्क में, आ जाएगा मजा
- byEditor
- 22 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा हैं और आप बारिश में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं कि आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। इस मौसम में आप वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी देखने जा सकते हैं जो कुछ जगहों पर खुली रहती है। इस मौसम में कई सारे नेशनल पार्क भी घूमने लायक होते हैं तो आज बता रहे हैं आप कहा जा सकते हैं।
फूलों की घाटी, उत्तराखंड
आप इस मौसम में घूमने के लिए उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी जा सकते है। क्योंकि इस सीजन में ये पूरी घाटी फूलों से भर जाती है। कहा जाता है कि हर 15 दिन में ये घाटी अपना रंग बदलती है। जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान यहां की खूबसूरती देखने आप आ सकते है।
काबिनी नेशनल पार्क
काबिनी नेशनल पार्क भी घूमने जा सकते है। यह साउथ इंडिया का बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है। कर्नाटक आकर इस नेशनल पार्क को देखने का मौका मिस न करें। चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण आपके मजे को दोगुना कर देगी।
pc- hindustan