Weather update: राजस्थान में न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री पर, दिखने लगा कई जिलों में तेज सर्दी का असर
- byShiv sharma
- 22 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा है और अब सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान मे गिरावट देखने को मिल रही है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है। हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर पहुंच गया है। यह प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका है। दिसंबर में यहां पारा शून्य से नीचे जाने की संभावना है।
तापमान में आ रही गिरावट
राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12, चूरू में 8.6, उदयपुर में 9.2, अजमेर में 10.2 और भीलवाड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। प्रदेश के बाकी इलाकों में सीकर और फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। सीकर में न्यूनतम तापमान 7 और फतेहपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं जयपुर में एक्यूआई 303 पहुुंचा
इसके साथ ही पाकिस्तान से आ रही जहरीली हवाओं का असर राजस्थान में भी दिखने लगा है। यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक की माने तो सर्दियों में उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलती हैं। इनकी रफ्तार बहुत कम रहती है। पाकिस्तान के मुल्तान में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा पहुंच गया है। अब वहां से आने वाली हवाओं के प्रभाव से राजस्थान में भी प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं इस बार ठंड की बात करें तो दिसंबर के महीने में ठंड दबाकर पड़ने वाली है। बताया जा रहा हैं की इस बार ठंड के पिछले सालों के रिकॉर्ड टूट सकते है।
pc- aaj tak