Travel Tips: घूमने के लिए नहीं जा सकते हैं लद्दाख तो फिर आप भी जा सकते है मिनी लद्दाख

इंटरेनट डेस्क। आप भी लद्दाख घूमने की सोच रह है और आपके पास इतनी दूर जाने का समय नहीं है तो फिर आपको टेंशन की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए की आप इतनी दूर जाने की बजाय दिल्ली के पास स्थित मिनी लद्दाख भी घूमने के लिए जा सकते है। तो आज बता रहे हैं की आप कहा घूमकर आ समते है।

मिनी लद्दाख
दिल्ली की राजधानी से कुछ ही दूर फरीदाबाद में एक ऐसी जगह है, जिसे लोग मिनी लद्दाख के नाम से जानते है। कुछ लोग इस जगह को पेंगोक लेक या गोवा बीच भी कहते हैं। वैसे इसका नाम सिरोही झील है। यह हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग से कुछ ही दूरी पर हैं

खूबसूरत जगह है मिनी लद्दाख 
बता दें की यह जगह बड़ी ही खूबसूरत है और यहा खूब लोग भी पहुंचते है।  छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच में बसे झील का पानी एकदम साफ है। इसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। यहां वीकेंड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगता है।

pc-www.dastakindia.com