Travel Tips: जाना चाहते हैं इस बार घूमने तो हो जाएंगे दो काम एक साथ यात्रा भी और घूमना भी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर इस गर्मी के मौसम में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस बार हम ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां इस समय हर कोई जाना चाहता हैं और इन जगहों पर आप जाते हैं तो आपकी यात्रा भी हो जाती हैं और आपका घूमना भी हो जाता है। तो हो जाए फिर जाने को तैयार।

वैष्णो देवी
इस बार आप इन गर्मिेयों की छुट्टियों में घूमने के लिए और यात्रा के लिए जम्मू जा सकते हैं और वो भी वैष्णो देवी मंदिर। यह हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां का मौसम गर्मियों में भी शानदार रहता है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।

बद्रीनाथ
इसके साथ ही आप चाहे तो उत्तराखंड में बद्रीनाथ भी जा सकते है। यह जगह भगवान विष्णु को समर्पित है। यह हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच स्थित है। यहां का तापमान गर्मियों में 10 डिग्री के आस पास रहता है। यात्रा के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर बढ़िया रहता है।

pc- traveltriangle.com