Travel Tips: राजस्थान का ऐसा प्राचीन मंदिर जहां शाम होते ही नहीं रूकता कोई, इंसान भी बन जाता हैं पत्थर का

इंटरनेट डेस्क। आप भी राजस्थान में घूमना चाहते हैं तो आप भी इन प्राचिन मंदिरों को देखने के लिए यहां आ सकते है। इस मंदिर को किराडू मंदिर के नाम से जानते हैं और यह मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। कहने को यह मंदिर राजस्थान में बना है, लेकिन इसके निर्माण में दक्षिण शैली की झलक दिखाई देती है। वैसे यह मंदिर कई रहस्यों से घिरा है और शाम होते ही यहां कोई नहीं रूकता है। 

खंडहर हो गए हैं मंदिर

जानकारी के अनुसार बाड़मेर से 35 किमी दूर किराडू मंदिर पांच मंदिरों की एक श्रृंखला है। दक्षिण शैली में बने ये मंदिर खंडहर में बदल चुके हैं। भगवान शिव और विष्णु के मंदिर की हालत ठीक ठाक है।

पत्थर का बन जाता है व्यक्ति 
ऐसी कहावत हैं की यहां शाम तक कोई नहीं रूकता। सूरज ढलते ही लोग यहां से चले जाते हैं। इसके पीछे एक बेहद खौफनाक कारण है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सूरज ढलने के बाद इस मंदिर में रुकता है, वह हमेशा के लिए पत्थर का बन जाता है।

pc- amar ujala, navbharat