Travel Tips: वैलेंटाइन डे के मौके पर करें गोवा की यात्रा, आईआरसीटीसी ने पेश किया ये शानदार टूर पैकेज

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। खबर ये है कि वेलेंटाइन डे के मौके पर आईआरसीटीसी ने गोवा भ्रमण के लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया है।

herzindagi

इसके माध्यम से आप सस्ते में गोवा की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर आईआरसीटीसी ने गोवा की यात्रा के लिए VALENTINE IN GOA नाम का टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको 4 रातों और 5 दिनों तक यात्रा कराई जाएगी। 

startuptalky

आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है, जिसके माध्यम से आप 12 फरवरी, 2024 को गुवाहाटी से गोवा की यात्रा कर सकेंगे। आप ये यात्रा केवल 30,720 रुपए में ही कर सकेंगे। इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टूर की पूरी जानकारी हासिल कर टिकट बुक करवाया जा सकता है।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें