इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। वैसे सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम बता रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूम सकते हैं और दोस्तों के साथ में एंजोय कर सकते है। ऐसे में आप इस बार घूमने जाने का प्लान गोवा का बना सकते है।
गोवा
आप बीचे के किनारे दोस्तों के साथ में वैकेशन एन्जॉय कर सकते है। घूमने के लिए गोवा बेस्ट ऑप्शन है। आप समुद्र किनारे छुट्टी एन्जॉय कर सकते है। यहां आप पानी के साथ खेल सकते हैं, समुद्र किनारे घूम सकते है और कई एक्टिविटज भी कर सकते है।
क्या देख सकते है
अगर आप यहां आ रहे है तो आप यहां की नाइट लाइफ को एंजोय कर सकते हैं। साथ ही समुद्र तट पर मौज-मस्ती, डॉल्फ़िन देख सकते हैं और गोवा के ऐतिहासिक किलों को भी देख सकते है।
pc- tripoto.com






