UAE: दुबई- अबू धाबी में बारिश फिर बनी परेशानी, सड़कों पर पानी भरा, कई सार्वजनिक स्थान बंद

इंटरनेट डेस्क। यूएई में बारिश फिर से लोगों के लिए परेशानी बन रही हैं, इसी एक महीने में ये दूसरी बार ऐसी बारिश हैं जो लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। यहां बारिश के कारण कई सार्वजनिक स्थान बंद करने पड़े, जबकि स्कूलों और दफ्तरों के कामकाज पर भी असर पड़ा हैै। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में मौसम ने गुरुवार को ही अचानक करवट ले ली और कई शहरों में सुबह जोरदार बारिश हुई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज बारिश की वजह से वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारियों की ओर से इस दौरान स्कूलों और दफ्तरों ऑनलाइन मोड में चलाने की सलाह दी गई।

जानकारी के अनुसार दुबई के कई इलाकों में सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और उसके बाद पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा। पुलिस की ओर से अपील की गई कि सभी लोग बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। यूएई के विभिन्न शहरों में बारिश के बाद वहां के नेशनल सेंटर ऑफ मीट्रोलॉजी ने बताया गया कि लाल सागर में कम दबाव के विस्तार की वजह से मौसम अस्थिर हो गया हैं।

pc- jagran