Udaipur Violence: स्कूली छात्रों में चाकूबाजी के बाद उदयपुर में हिंसा, कई वाहनों में लगाई आग, धारा 144 और 163 लागू, 24 घंटों के लिए नेटबंद

इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में में अपनी शानदार खूबसूरती के लिए पहचान रखने वाले उदयपुर में एक बार फिर से अशांति फेल गई है। शहर में शुक्रवार शाम सांप्रदायिक तनाव फैल गया। 10वीं क्लास के दो बच्चों में झगड़े के बाद हुई चाकूबाजी की घटना के बाद दो समुदाय के लोग आप में भिड़ गए और पथराव करने के साथ कई गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस को हालात बिगड़ते देख शहर में धारा 144 और धारा 163 लागू करनी पड़ी है।

बढ़ाई जा सकती है नेटबंदी 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार रात 8 बजे के बाद उदयपुर के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिले में 24 घंटे के लिए लागू हुई नेटबंदी को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ समय के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इधर जयपुर से पुलिस की कंपनिया भेजी गई है और कई बड़े अधिकारी भी उदयपुर गए है। घटना के बाद कलेक्ट्रेट में प्रशासन, सांसद, विधायक सहित प्रबुद्धजनों की बैठक हुई है। सीएम ने तुरंत गृह राज्यमंत्री को तलब किया है. घटना पर गृहराज्यमंत्री ने बताया कि सीएम शर्मा मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह 10वीं के दो छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका ऑपरेशन करके आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद ये हिंसा फैल गई। 

स्कूलों में अवकाश घोषित
वही घटना को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। अगर कोई स्कूल मनमानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

pc- lokmatnews.in