UGC Act: बृजभूषण सिंह ने कहा, यूजीसी एक्ट समाज में भेदभाव को बढ़ावा देगा, ये देश के हित में नहीं
- byShiv
- 29 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में उबाल देखा जा रहा है। ऐसे में अब भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह समाज में भेदभाव को बढ़ावा देगा, ये देश के हित में नहीं है। इस नियम को तत्काल वापस लिया जाए। पूर्व सांसद ने कहा कि यूजीसी के नए नियम को वापस कराने के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में सिर्फ सवर्ण ही नहीं, ओबीसी, एससी वर्ग के भी प्रबुद्ध वर्ग शामिल होंगे।
क्या बोले बृजभूषण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सांसद ने कहा कि कई दिनों से यूजीसी पर विवाद चल रहा है। नए नियम में सवर्ण के बच्चों के द्वारा घटना करने पर कार्रवाई व ओबीसी व एससी वर्ग के छात्रों के संरक्षण की बात कही गई है। इस नियम के कारण देश में बड़ी भ्रामक स्थिति बनी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे गांवों में सभी वर्ग के बच्चे कई वर्ष से एक साथ खेलते हैं। यदि ऐसा होगा तो बच्चे जाति देखकर दोस्ती करेंगे। आपसी भाईचारा व प्रेम समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि जो नीचे हैं, उन्हें ऊपर लाना है। ऑफिस में बैठकर समाज नहीं चलाया जा सकता है, समाज चलाने के लिए गांव आइए।
करन भूषण सिंह ने क्या कहा
पूर्व सांसद ने सवर्ण समाज के लोगों से अपील की कि वह ओबीसी व अनुसूचित वर्ग के समझदार लोगों से बात करें और उनसे इस नियम को वापस लेने के लिए मांग करने के लिए कहें। सनातन धर्म सभी को जोड़ता है, इसलिए मैंने राष्ट्रकथा कराई है। अब सनातन वाटिका बनाने जा रहा हूं। उधर, कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि इंटरनेट मीडिया व समाचार चैनल के माध्यम से यूजीसी के नए नियम को लेकर मेरे विरुद्ध अनेकों प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। बिना मेरा पक्ष जाने ऐसा कैंपेन चलाया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है।
pc - aaj tak



