Under-19 World Cup: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का आज यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव
- byShiv
- 27 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत का सामना जिम्बाब्वे से हो रहा है, दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका हैं और अब जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं।
इस मैच में वैभव के पास एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे।
भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
pc- aaj tak






