UP: रेलवे कर्मचारी युवती के साथ बनारस से लेकर बिलासपुर तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी लड़की...अब हो गया...
- byShiv
- 26 Jan, 2026
इंटरनेट डेेस्क। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको हिलाके रख देगी। जी हां यहां एक युवती को शादी का झांसा देकर रेलवे कर्मी ने बनारस बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बिलासपुर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया। अब वह युवती को बिलासपुर में छोड़कर भाग गया है। युवती ने पूरे मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
थाने में करवाया मामला दर्ज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2024 में उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद की पहचान वाराणसी जिले के ग्राम खोचवा में रहने वाले ऋषभ कुमार सिंह(34) के रूप में दी। इसके बाद युवती और युवक मोबाइल पर बातचीत करने लगे। 20 दिन बाद में युवक ने उसे बनारस मिलने के लिए बुलाया। बनारस में हैदराबाद गेट के पास एक मकान में युवती को ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया।
पुलिस की कर रही थी तैयारी
खबरों की माने तो युवती पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। इसके कारण वह बनारस में रहने लगी, जहां पर युवक भी उसके साथ रहता था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर युवक ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसी बीच युवक की रेलवे में टेलीकाम टेक्नीशियन की नौकरी लग गई। नवंबर 2025 में युवक ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर आया। यहां उसने सक्ती स्टेशन के पास कमरा लेकर युवती को बुला लिया। उसने रायगढ़ में ट्रेनिंग होने की बात कही थी। आठ नौ दिन तक युवती को साथ रखने के बाद उसने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग का बहाना किया। उसने किसी तरह युवती को उसके घर भेज दिया। इधर युवती 21 जनवरी को सीधे रायगढ़ पहुंच गई। वहां पूछताछ करने पर पता चला कि युवक की ट्रेनिंग बिलासपुर में चल रहा है। बिलासपुर आफिस में लोगों ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया। वह रेलवे आफिस के पास ही बैठी रही। कुछ देर बाद युवक वहां पर आया। वह युवती को लेकर पुराना बस स्टैंड के पास एक लाज में लेकर गया। जहां कुछ देर रहने के बाद वह युवती को अग्रसेन चौक के पास स्थित लाज लेकर चला गया। बाद में वह युवती को लाज में छोड़कर भाग गया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
pc- snyderlawyer.com






