Utility News: AC चलाने से आ रहा हैं हजारों का बिल तो अपना ले ये ट्रिक, बिल हो जाएगा बिलकुल कम

इंटरनेट डेस्क। आपके घर मे एसी लगी हैं और आप उसका यूज कर रहे हैं तो बिजली का बिल भी हजारों में आएगा। ऐसे में इस बिल को आप कम कैसे करें और आपका एसी भी चलता रहे तो आज आपको बता रहे हैं की आपको क्याक करना होगा। अगर आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो फिर आपका बिल ना के बराबर आएगा।

टेंपरेचर का ध्यान रखें
एक तो आप जब एसी चलाए तो एक टेंपरेचर पर सेट कर दें। अधिकतर लोग एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है। एसी के लिए 24 डिग्री टेंपरेचर स्टैंडर्ड माना जाता है। 16 या 18 पर बिल ज्यादा आता है और इससे बिजली बिल बढ़ जाएगा।

रेगुलर सर्विस करवाएं
इसके अलावा आपको बेहतर कूलिंग पाने के लिए सबसे जरूरी है एसी की रेगुलर सर्विस कराते रहें। रेगुलर सर्विस ना कराने की वजह से कूलिंग खराब हो जाती है और फिर आप टेम्परेचर कम ज्यादा करते हैं तो इससे बिल बढ़ जाता है।  

pc-www.herzindagi.com