Utility News: किस काम में आता हैं आपके राशन कॉर्ड, क्यों बनवाना होता हैं जरूरी, जान ले

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड और पैन कार्ड की तरह राशन कार्ड भी जरूरी डाक्यूमेंट हैं। पहले इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी होता था। लेकिन अब आधार के आने से इसकी उपयोगिता राशन लेने के काम की रह गई है। लेकिन आज भी गांवों में पहचान साबित करने के लिए पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड ही काम आता है। तो जानते हैं राशन कार्ड के फायदे।

राशन कार्ड का इस्तेमाल राशन वितरण के लिए किया जाता है। ऐसे लोगों को राशन कार्ड के जरिए सरकार राशन उपलब्ध करवाती है। राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं। जिनमें उसी हिसाब से सुविधा दी जाती हैं। बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड और सफेद राशन कार्ड।

राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर बनता है। मुखिया की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। भारत के किसी भी राज्य में पहले से उसके नाम पर कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके अपना सकते हैं।

pc- abp news