Utility News: नहीं जानते होंगे आप भी पीएम श्री योजना के बारे में, मिलते हैं स्कूली बच्चों को फायदे
- byEditor
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और देश के लोगों के लिए कई योजनाए चलाई जाती है। ऐसे में इन योजनाओं के तहत सरकार उन तमाम लोगों को अलग-अलग तरह से मदद पहुंचाती है जो पात्र होते है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम पीएम श्री योजना है। इस योजना से सरकारी स्कूलों और इनमें पढ़ने वाले लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा।
क्या है पीएम श्री योजना?
जानकारी के अनुसार पीएम श्री योजना के तहत देशभर के कई स्कूलों का चयन किया जाएगा, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से फंडिंग की जाएगी और इनमें कई सुविधाएं दी जाएंगी, जिनकी स्कूल और बच्चों को जरूरत होती है। इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं मिलेगी।
कितना करोड़ करेगी खर्च
केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना को पांच साल के लिए शुरू किया गया है। 2026 तक ये योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 27 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसा खर्च कर रही है।
pc- news18 hindi