Vastu Shastra: मोबाइल वॉलपेपर पर आप भी लगाते हैं भगवान की फोटों तो कर रहे हैं गलती, भुगतने पड़ सकते हैं इसके....
- byShiv
- 07 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की कई लोग अपने मोबाइल फोन पर भगवान का वॉलपेपर लगाते है। हालांकि ये सिर्फ एक सजावट का काम नहीं है, बल्कि यह हमारे मन और जीवन पर भी असर डालते हैं। हम जो वॉलपेपर लगाते हैं, वह कभी न कभी हमारे जीवन पर असर डालता है।
लगाते हैं ये तस्वीरें
मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लोग अकसर धार्मिक स्थलों की तस्वीरें लगाते हैं, जैसे मंदिरों, मस्जिदों या चर्च की तस्वीरें। लेकिन ऐसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि धार्मिक दृष्टि के अनुसार मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर जगह होता है, जैसे बाथरूम, सड़क, या कई बार अशुद्ध जगहों पर भी।
अशुभ माना जाता हैं
वास्तु शास्त्र में मोबाइल फोन पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना भी अशुभ माना जाता है, इसे लगाने से पूजा स्थलों की गरिमा नहीं रहती और ग्रहों के प्रभाव से जीवन में अशुभ परिणाम आ सकते हैं। मोबाइल फोन पर भगवान की तस्वीर लगाना बिल्कुल बुरा माना जाता है, क्योंकि इसे हम अशुद्ध जगहों पर लेकर जाते हैं, जिससे इसकी मर्यादा का पालन नहीं होता, इसलिए बेहतर है कि इन तस्वीर को मंदिर या घर के पवित्र स्थानों पर ही रखें।
pc- msn.com