Vastu Shastra: भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं दें ये चीजें, नहीं तो बिगड़ जाएंगे रिश्ते

इंटरनेट डेस्क।  आपने देखा होगी की कोई छोटा बड़ा त्योहार होता हैं तो एक दूसरे को उपहार देने की परंपरा होती है। ऐसे में अब क्रिसमस की दस्तक के साथ ही ऑफिसों और दोस्तों के बीच उपहार देने की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन, उत्साह के इस माहौल में हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हर गिफ्ट का अपना एक मनोविज्ञान और वास्तु होता है। तो आज जानते हैं की हमे उपहार में क्या नहीं देना चाहिए।

नुकीली या धारदार वस्तुएं 
वास्तु शास्त्र और पुरानी मान्यताओं के अनुसार, कभी भी किसी को चाकू, कैंची या कोई भी नुकीली चीज उपहार में नहीं देनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसी चीजें देने से रिश्तों में कड़वाहट आती है।

रुमाल और परफ्यूम
ज्योतिष और वास्तु के अनुसार रुमाल देना दुख और आंसुओं का प्रतीक माना जाता है। वहीं, परफ्यूम या सुगंधित चीजें देने के पीछे यह धारणा है कि जैसे ही खुशबू उड़ेगी, रिश्तों की मिठास भी कम हो सकती है। 

जूते 
जूते गिफ्ट करना एक बहुत ही सामान्य बात लगती है, लेकिन उपहार में जूते देना अच्छा नहीं माना जाता। कहा जाता है कि जूते उपहार में देने से व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ता है।

pc- atootbandhann.com