Vice President Election: राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच कांटे की टक्कर, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
- byShiv
- 09 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होना हैं, तैयारियां पूरी हो चुकी है। राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और संयुक्त विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि भाजपा नीत गठबंधन स्पष्ट बढ़त के साथ अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है।
दलों की सबसे बड़ी चिंता मतदान से अलग रहनेवाले दलों को लेकर है। भाजपा ने साफ किया है कि मतदान से अलग रहने पर इसे विपक्ष को दिया गया वोट माना जाएगा। वहीं गौरतलब है कि स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने की वजह से ये देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद रिक्त हुआ था।
आज होगी वोटिंग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संसद भवन में मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सांसद मतदान कर सकेंगे। शाम छह बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और देर रात तक फैसला आने की संभावना है। खास बात ये है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए सांसदों को पार्टी व्हिप से बंधे रहने की बाध्यता नहीं होती है।
pc- jagran