Video: अलवर में वॉक पर निकली युवती पर कुत्तो के झुंड ने किया हमला, रोड पर गिरने के बाद काटते रहे उसे...वीडियो आया सामने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर में एक बड़ी ही डराने वाली खबर सामने आई है। इस घटना के सामने बाद लोगों के होश उड़ गए। यहां वॉक पर निकली एक युवती पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते भी एक दो नहीं बल्कि लगभग सात से आठ कुत्तों ने युवती को घेरा और फिर ऐसे काटने लगी कि युवती की चीखें निकल गईं। अचानक हमले के बाद युवती जमीन पर गिर गई, तभी एक्टिवा पर जा रही महिला और दूसरे घर में निकलकर भागे युवक ने उसकी जान बचाई। इसके काफी देर बाद तक भी युवती हड़बड़ाई हुई थी। उसे इस दौरान चोटें भी आई हैं। यह मामला अलवर के जेकेनगर का बताया जा रहा है।

कुत्तों ने घेरे रखा
खबरों की माने तो करीब 15 से 20 सेकंड तक कुत्तों ने उस युवती को घेरे रखा और वह जमीन पर गिर गई। उसके चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए और उसे कुत्तों के झुंड से बचाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस दौरान युवती को 8 जगह पर कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया। वह इतना डर गई कि लोगों के वहां आने के बाद भी वह नहीं रुकी और सीधे घर पहुंची।

युवती ने क्या कहा
युवती ने बताया कि काफी देर तक कुत्ते उसे घेरे रहे और हमला करते रहे। इस दौरान वह हाथ-पैर मारते हुए उन्हें हटाने का प्रयास भी करती है, लेकिन कुत्ते आगे-पीछे से खींचने लगे इसी के चलते वह गिर गई।

pc- ndtv raj